स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम मिट चैकी, अंबुजवाडी, मालवणी मालाड (पश्चिम),, मुंबई क्षेत्र में आयोजित किया गया । इस मौके पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के पदाधिकारियों ने बडे पैमाने पर वृक्षारोपण करके वातावरण को प्रदुषण मुक्त एवं स्वच्छ तथा निर्मल बनाने का प्रण लिया । कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री प्रदीप गौड व मालाड पश्चिम विभाग अध्यक्ष श्री मनोज यादव के सहयोग से संपन्न हुआ ।
top of page
bottom of page
Comentarios