Tree Plantation done by Dhadak Rickshaw Taxi Chalak Malak Union on the occasion of Independence Day
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम मिट चैकी, अंबुजवाडी, मालवणी मालाड (पश्चिम),, मुंबई क्षेत्र में आयोजित किया गया । इस मौके पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के पदाधिकारियों ने बडे पैमाने पर वृक्षारोपण करके वातावरण को प्रदुषण मुक्त एवं स्वच्छ तथा निर्मल बनाने का प्रण लिया । कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री प्रदीप गौड व मालाड पश्चिम विभाग अध्यक्ष श्री मनोज यादव के सहयोग से संपन्न हुआ ।







