Prominent Labour Leader Abhijeet Rane visited Malvani Police Station regarding issues of our members
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने मालवणी के अम्बुजवाडी न्यु भाब्रेकर नगर से गेट न. 8 मिट चौकी शेअर रिक्शा स्टॅण्ड के सदस्योें की प्रश्न व समस्याओं के विषय में मालवणी पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक से मुलाकात की । मालवणी पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक ने आश्वासन दिया है की जल्द ही इस विषय में जॉच पडताल कर संबंधित लोगों पर कारवाई की जाएगी ।









