विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन) से रामगड रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी, कांदिवली (पूर्व), मुंबई के सदस्यों ने मुलाकात की । वाहतुक पोलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन फाईन की शुल्क 200 से बढाकर 500 कर दी गई है, तथा कांदिवली विभाग के कुछ स्थानिक युनियन सदस्यों को धमकी दे रहे हैं इस विषय पर गंभीर चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि समता नगर पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक से मिलकर इन समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा ।
top of page
bottom of page
Kommentarer