Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Members of Jaycoach Lotus Raheja Rickshaw Stand
- dkusocial
- Aug 26, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से जयकोच रहेजा रिक्षा स्टॅण्ड विभाग कमिटी, गोरेगाव (पूर्व), मुंबई विभाग के रिक्शा चालक मालकों ने मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि वे बोरीवली आर.टी.ओ. कार्यालय के संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझा देंगे । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने रिक्शा चालकों से महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1500 रुपये सानुग्रह अनुदान पाने के लिए कार्यालय में संपर्क करने का आवाहन भी किया है ।









Comentarios