Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak Union) praying to Lord Ganesha at Malvani Malad
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने अंबुजवाडी, मालवणी, मालाड पश्चिम, मुंबई स्थिज ईच्छापूर्ति श्री गणपति मंदिर में श्री गणपति बाप्पा का दर्शन लाभ लिया । इस अवसर धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन के उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री प्रदीप गौड व मालाड पश्चिम विभाग अध्यक्ष श्री मनोज यादव व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।


