Inauguration of Meter Rickshaw Stand at Vasant Utsav, Thakur Village, Kandivali (East), Mumbai
- dkusocial
- Feb 19, 2021
- 1 min read
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के पावन अवसर पर धडक ऑटो रिक्षा टॅक्सी चालक मालक युनियन की ओर से वसंत उत्सव ठाकुर व्हिलेज में मीटर रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन का बडे ही धूमधाम से संपन्न
विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से दि. 19 फरवरी, 2020 को ठाकुर व्हिलेज, कांदिवली पूर्व,मुंबई के प्रवासियों के लिए मीटर रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर शिवसेना के मुंबई प्रवक्ता आनंद दुबे, धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई अध्यक्ष विजयशंकर मिश्रा, उत्तर मुंबई अध्यक्ष भुवाल यादव, वसंत उत्सव रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी अध्यक्ष पन्नालाल, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह, सचिव मुन्नीराम यादव व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।















Comments