Inaugration of Dhadak Kamgar Union PRO office at Mira Road by the hands of Abhijeet Rane
धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से कार्यालय नं. 71, सुर्या शाॅपिंग सेंटर, सृष्टि, मीरा रोड (पूर्व), जिल्हा -ठाणे में धडक कामगार युनियन के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन बडे ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस मौके पर अमोल राणे (सी.ई.ओ. - वास्ट मिडिया नेटवर्क प्रा.लि), नितिन खेतले, बबन आगडे, विन्स्टन परेरा, बी.के.पांडे, विशाल मोरे व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आयोजन ऍड . वैभव विनायक सकपाळ (मिरा भाईंदर शहर सचिव -धडक कामगार युनियन, प्रो. विमल गुलाब
उपाध्याय के सहयोग से संपन्न हुआ ।




































