Dhadak Rickshaw Taxi Union members meeting with Abhijeet Rane regarding preparation of the programme
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) की ओर से दि. 11 जुलाई, 2021 को शाम 5 बजे से आरे काॅलनी स्थित धडक युनियन के मुख्य कार्यालय पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के सभासदों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु धडक कामगार युनियन के सभासदों ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे से मुलाकात की ।



