जाहिर आभार आज रविवार २८ सितंबर २०२५ को भाजपा नेता नगरसेवक श्री विनोद मिश्रा जी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र *मोदी जी के जन्मदिन* के उपलक्ष्य में कुरार गांव, मालाड स्थित मनपा हिन्दी
- dhadakkamgarunion0
- Sep 29
- 1 min read
जाहिर आभार
आज रविवार २८ सितंबर २०२५ को भाजपा नेता नगरसेवक श्री विनोद मिश्रा जी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र *मोदी जी के जन्मदिन* के उपलक्ष्य में कुरार गांव, मालाड स्थित मनपा हिन्दी माध्यम विद्यालय में आयोजित *सेवा पखवाड़ा* के तहत *नमो नेत्र संजीवनी अभियान व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार & नमो नेत्र आइ कैम्पिंग* मालाड, मुंबई के भव्य *महाआरोग्य शिविर* का *सफल आयोजन* सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के उद्घाटक भाजपा मुंबई के सचिव व धड़क कामगार मोर्चा के अध्यक्ष श्री अभिजीत राणे जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
करीब १८५० पंजीकरण हुए थे किंतु भारी बारिश के बावजूद ८६१ ने कैंप का लाभ लिए।
इस महाआरोग्य शिविर में *शरीर के सभी प्रकार के जांच, परामर्श, इलाज व मुफ्त चश्मा वितरण व मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा* उपलब्ध थी।
वार्ड अध्यक्ष श्री लालू सोनी जी ने बताया कि उनकी पूरी टीम व अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़चढकर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया
Vinod Mishra
BJP Mumbai
BJP Maharashtra









Comments