Ration Kits distribution to members with the help of Mamtamayi Radhe Maa with the hands of Rane Sir
ममतामयी श्री राधे माँ के सानिध्य से विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक कामगार युनियन) के करकमलों से धडक कामगार युनियन, अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन, धडक ऑटो रिक्षा टॅक्सी मालक युनियन, धडक घरेलू कामगार संघटना, धडक दिव्यांग मुक- बधिर कामगार युनियन, से जुडे 2500 से भी अधिक सभासदों को, रिक्षा टॅक्सी चालक, विधवा महिलाओं, दिव्यांगजन, कामगार, मजदूर, घरेलू कामगारों को (अन्न धान्य) राशन किट का वितरण रविवार, दि. 19 मार्च, 2023 को ममतामयी श्री राधे माँ पॅलेस, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में किया गया l इस शुभ अवसर पर सभी सभासदों की ओर से विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने ममतामयी श्री राधे माँ के आशीर्वाद के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया एवं नंदी महाराज जी व अन्य सेवाधारियों को धन्यवाद दिया l