Rakshabandhan Celebration by Dhadak Auto Rickshaw Taxi Chalak Malak Union & Sai Leela Foundation
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के मार्गदर्शन से लोटस रहेजा रिक्शा स्टॅण्ड के रिक्शा चालक भाईयों के लिए साई लिला फाउंडेशन की बहनों ने हाथ से बनाई गई राखी बाॅंधकर बडे धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया । इस मौके पर सभी रिक्शा चालक भाईयों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । कार्यक्रम का आयोजन रश्मि उपाध्याय व साई लीला फाउंडेशन के पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ ।






