सुविख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को "सर्वोत्तम सम्मान" प्रदान किया गया। केंद्रीय दुग्ध विकास, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्री परषोत्तम रुपाला जी ने आज ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, वर्सोवा में सुविख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को कामगार सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए "गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान-2023" प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन 'गऊ भारत भारती' के संपादक संजय अमान ने किया था। श्री अभिजीत राणे जी ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित महानुभावों को संबोधित भी किया।
top of page
bottom of page
Comments