विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन, समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र /वृत्त मित्र) ने सोमवार 13 फरवरी, 2023 को वृंदावन गार्डन, कांदिवली (पश्चिम), मुंबई में आयोजित क्राईम व करप्शन कंट्रोल असोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व धडक कामगार युनियन के मुुंबई उपाध्यक्ष महेश गुप्ता के पुज्यपिताजी स्व. राजेंद्रप्रसाद गुप्ता के सोलहवी संस्कार के अवसर पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण की एवं शोकाकुल परिवार को धीरज बंधाया ।





Comentarios