Prominent Labour Leader Abhijeet Rane while inaugurating name board of Dhadak Rickshaw Taxi Union
- dhadakkamgarunion0
- Jan 16, 2023
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से सोमवार दि. 16 जनवरी, 2023 को गेट नं 3, बोरीवली रेल्वेस्टेशन पूर्व, मुंबई में मीटर रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर स्टॅण्ड अध्यक्ष शैलेष शिंदे ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान कर आभार प्रकट किया l पंढरी शिंदे, विशाल शिंदे, अमोल खरात, श्यामसुंदर राना, विनोद मोरे, तुकाराम नाईक, प्रविण मोहिते, समाधान गायकवाड, चंद्रकांत राऊत व अन्य पदाधिकारीयों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई l रिक्शा चालक सदस्यों में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।














































Comments