विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक व महासचिव - धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना ) ने 27 दिसंबर, 2022 को सैटेलाइट हाइट्स, जोगेश्वरी (पश्चिम), मुंबई में आयोजित ज्युनीअर आर्टीस्ट व फिल्म क्षेत्र के कामगारों का नेतृत्व करनेवाले राजेश बागडी के जन्मदिन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं पुष्पगुच्छ व शाल देकर उनका सम्मान किया । इस मौके पर कई शुभचिंतक और मित्र भी मौजूद रहे।
top of page
bottom of page
Comments