Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Taxi Drivers of SGNP Taxi Stand, Borivali
- dhadakkamgarunion0
- May 7, 2023
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान टॅक्सी स्टॅण्ड के सभासदों ने मुलाकात की । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे हमेशा रिक्शा टॅक्सी चालक मालक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, उनकी समस्याओं को सुलझाते हैं । 1 मई, 2023 को बहुत बडे पैमाने पर धडक कामगार युनियन महासंघ की ओर से कामगार दिवस मनाया गया एवं सभी के लिए राशन किट का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान टॅक्सी स्टॅण्ड के सभासदों ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।







Comentários