Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Taxi Drivers of SGNP Taxi Stand, Borivali
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान टॅक्सी स्टॅण्ड के सभासदों ने मुलाकात की । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे हमेशा रिक्शा टॅक्सी चालक मालक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, उनकी समस्याओं को सुलझाते हैं । 1 मई, 2023 को बहुत बडे पैमाने पर धडक कामगार युनियन महासंघ की ओर से कामगार दिवस मनाया गया एवं सभी के लिए राशन किट का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान टॅक्सी स्टॅण्ड के सभासदों ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।






