विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक एवं महासचिव - धड़क कामगार यूनियन) ने सामाजिक कार्यकर्ता शशांक यादव (अध्यक्ष - राष्ट्रीय उदय भारत ट्रस्ट), झुल्लूर यादव (युनिट अध्यक्ष - सेल्स टॅक्स युनिट, धड़क कामगार यूनियन), दिलीप यादव से भेट की एवं उन्हें गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई।




Comments