विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक अध्यक्ष -द ट्रक डंपर टेम्पो ओनर्स असोसिएशन) से संतोष नगर, गोरेगाव पूर्व, मुंबई के सदस्यों ने मुलाकात की, इस दौरान उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई, ट्रक डंपर टेम्पो चालक मालकों पर अवैध रुप से आर.टी.ओ. अधिकारी ऑनलाइन चलान व फाईन लगाते हैं तथा ओव्हर लोडिंग के विषय पर भी चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आर.टी.ओ अधिकारी व वाहतुक पोलिस चैकी के अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुलझाया जाएगा ।







Comentários