विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन) से संजय गांधी नॅशनल पार्क गेट रिक्षा स्टॅण्ड विभाग कमिटी के सदस्यों ने मुलाकात की । वाहतुक पोलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन फाईन की शुल्क 200 से बढाकर 500 कर दी गई है, तथा बोरीवली विभाग के कुछ स्थानिक युनियन सदस्यों को धमकी दे रहे हैं इस विषय पर गंभीर चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि कस्तुरबा मार्ग पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक से मिलकर इन समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा ।




Comments