विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन ) से हसमुख एंड कंपनी पी.जी. युनिट के कामगारों ने मुलाकात की । हसमुख एंड कंपनी के व्यवस्थापन ने पिछले कई वर्षों से कामगारों की माॅंगो को पूरा नहीं किया, उनका वेतन समय पर नहीं दिया जाता है एवं उन्हें बॅंक हाॅलीडेज भी नहीं मिलता है । मॅनेजमेंट का रवैया सकारात्मक न होने के कारण कामगारों ने 7 नवंबर, 2022 से स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे कामगारोें के न्याय अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, इसलिए कामगारों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया l


















Comments