Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with members of Dhadak Rickshaw Taxi ChalakMalak Union
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक एवं महासचिव - धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन) ने सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। उनमें से एक तो बहुत गंभीर है कि उनके ऑटो रिक्शा पार्क करने पर चोरी हो जाते हैं। विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने उन्हें जल्द से जल्द इन मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया।



