धडक हाॅकर्स व फेरीवाला युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे धडक हाॅकर्स व फेरीवाला युनियन के माध्यम से हाॅकर्स व फेरीवालों की समस्याओं को सुलझाते हैं ।
24 अगस्त, 2022 को गोरेगाव पश्चिम मुंबई के हाॅकर्स व फेरीवालों ने धडक हाॅकर्स व फेरीवाला युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे से मिलकर उनकी समस्याओं के विषय में प्रदीर्घ चर्चा की ।
इस दौरान आरिफ मलिक, (मुंबई अध्यक्ष-हाकॅर्स युनिट -धडक कामगार युनियन), इल्तिजा हुसैन खान, अनिल डेंबरे, मुन्ना ठठेरा व अन्य सभासद उपस्थित थे ।
Comentários