विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक कामगार युनियन) से धडक दिव्यांग मुक-बधीर कामगार युनियन के सदस्यों ने मिलकर संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के विषय में चर्चा की । इस योजना के अंतर्गत बोरीवली, कांदिवली, मालाड, गोरेगाव, अंधेरी व सांताक्रुझ के सदस्यों को लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस विषय में विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे धडक दिव्यांग मुक -बधीर कामगार युनियन के माध्यम से बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों से पत्रव्यवहार के माध्यम से एवं चर्चा कर दिव्यांग सदस्यों की मदत करने का आश्वासन दिया गया है ।









Comments