top of page

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Hawkers & Feriwala members of J.P. Road Andheri

विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन) ने आज अंधेरी (पश्चिम), मुंबई के जे.पी. रोड के हाॅकर्स व फेरीवालों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की । इस मौके पर अख्तर हुसैन व धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष जहीर शेख व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे । विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही के/वेस्ट वार्ड के सहायक पालिका आयुक्त से मिलकर समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा ।





















48 views0 comments
bottom of page