विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक और महासचिव - धड़क कामगार यूनियन, समूह संपादक - दैनिक मुंबई मित्र / वृत्त मित्र) ने माॅं दुर्गा सेवा टस्ट के सौजन्य से गार्डेनिया ग्राउंड, कांदरपाडा, (दहिसर पश्चिम), मुंबई में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में दि. 31 दिसंबर, 2023 को उपस्थित होकर कथा प्रवक्ता आचार्य महंत श्री श्री 108 श्री चंद्रदास जी महाराज का दर्शन किए एवं कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस शुभ अवसर पर विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आयोजक समिती अध्यक्ष श्री जगपति यादव (पूर्व सहायक आयकर आयुक्त), मुख्य यजमान श्री इंद्रजीत यादव, सौ. बिदू यादव को शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर श्री झुल्लुर यादव (सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष - धडक कामगार युनयिन) भी उपस्थित थे ।





































Comments