धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने गोवंडी डंपींग रोड, शहनाई नाका, गोवंडी (पश्चिम), मुंबई के रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी सदस्यों से स्टॅण्ड पर मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा चालक मालकों की प्रश्न व समस्याओं पर चर्चा की गई । इस मौके गोवंडी डंपींग रोड रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी अध्यक्ष मुशरफीन शाह व कमिटी सदस्यों ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने आश्वासन दिया है कि धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन सदैव रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की सेवा में तत्पर है । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने रिक्शा चालकों से अनुरोध किया है कि यदि महाराष्ट्र सरकार की ओर से 1500 सानुग्रह अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है तो तुरंत धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन कार्यालय में संपर्क करें । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने सदस्यों की सुरक्षा हेतु फेस मास्क का वितरण भी किया ।
top of page
bottom of page
Comentarios