विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र/दै.वृत्त मित्र) की मुख्य उपस्थिती में धडक कामगार युनियन के सेल्स टॅक्स विभाग युनिट अध्यक्ष झुल्लूर यादव का जन्मदिन बडे ही धूम-धाम से संपन्न
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र/दै.वृत्त मित्र) के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने का कार्य कई वर्षों से अविरत हो रहा है । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे के सहयोग से धडक कामगार युनियन के सेल्स टॅक्स विभाग युनिट अध्यक्ष झुल्लूर यादव का जन्मदिन धडक युनियन के मुख्य कार्यालय आरे काॅलनी, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में बडे ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस मौके पर विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने झुल्लुर यादव को षाल व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । इस मौके पर कई मान्यवर भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाए ।
Comments