विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने दि. 9 एप्रिल, 2023 को इंद्रा नगर, रामलीला मैदान, मालाड पूर्व, मुंबई में पूर्वांचल विकास परिवार की ओर से आयोजित उत्तर भारतीय स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस कार्यक्रम में आमदार सुनिल प्रभु, शिवसेना युवा नेता अमोल कीर्तिकर, नगरसेवक कमलेेश यादव, व अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे । इस मौके पर पूर्वांचल विकास परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. द्रिगेश यादव ने कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में धडक कामगार युनियन सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव व अन्य सभासद भी उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Opmerkingen