top of page

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Kala Darpan Foundation-Grocery Distribution

कला दर्पण ने बांटा खाद्य सामग्री व अन्य पदार्थ

संवाददाता

मुंबई। सामाजिक संस्था कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा खार पूर्व जवाहर नगर, आदर्श लेन में करीब १२५ लोगों को शक्कर (चीनी), गुड़ व साबुन का किट वितरण किया गया। विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव- धडक कामगार युनियन, समुह संपादक- दै.मुंबई मित्र व वृत्त मित्र) व भाजपा नेता व संस्था के सलाहकार रूपेश मनोहर मालुसरे, रश्मि मालुसरे के हाथों लोगों को वितरित किया गया। उक्त मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश केसरी, महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष जसवीर कौर भामरा, जगजीत सिंह मठारू, समाजसेवक रामजीत गुप्ता, रवि वासवानी, स्मिता पाटिल के अलावा अन्य लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों का सत्कार पुष्पगुच्छ और शाल देकर संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया।






















11 views0 comments
bottom of page