विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) की मुख्य उपस्थिती में श्री साजिद पटेल का जन्मदिन हर्षोल्लाष से संपन्न
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मिरा भायंदर के युवा अध्यक्ष श्री साजिद आसिफ पटेल के जन्मदिवस पर लगा लोगों का ताता
गुरुवार दि. 20 जुलाई, 2023 को मिरारोड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मिरा भायंदर के युवा अध्यक्ष श्री साजिद आसिफ पटेल का जन्मदिन बडे ही धूमधाम से मनाया गया । सभी ने श्री साजिद पटेल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ दी ।
इस अवसर पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने शाल व पुष्पगुच्छ देकर साजिद पटेल का सम्मान किया l इस अवसर पर संगीतकार श्री दिलीप सेन व अन्य मान्यवरों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
Comments