Prominent Labour Leader Abhijeet Rane attended a function organized at Maulana Azad Hall, Santacruz
सांताक्रूज पूर्व के मौलाना आजाद हॉल में मुंबई के सुविख्यात व्यंग्यकार, सुप्रसिद्ध मंच संचालक डॉ.अनंत श्रीमाली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुंबई मित्र, वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे। इस कार्यक्रम का आयोजन अरविन्द शर्मा 'राही'अध्यक्ष- श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी ने किया था।













