top of page

Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Mahesh Gamare (Sr.Traffic Police Inspector-Jogeshwari)

विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे संस्थापक महासचिव धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ने जोगेश्वरी वाहतुक पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री महेश गमरे से रिक्शा चालकों की प्रश्न व समस्योें के विषय में मुलाकात की । इस मौके पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने श्री महेश गमरे को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया । चर्चा के दौरान लोटस रहेजा रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी अध्यक्ष संतोष यादव, जयप्रकाश पाल, अमित नागले, मंटू गुप्ता, रामदास, संुदर पटेल व अन्य सभासद उपस्थित थे ।


































5 views0 comments

Comments


bottom of page