Inauguration of Name Board opening of The Truck Dumper & Tempo Owners Association by the hands of Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Founder & President)at Sitaram Patkar Marg, Goregaon (W),Mumbai
- dhadakkamgarunion0
- Jan 21, 2024
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ( संस्थापक अध्यक्ष - दि. ट्रक डंपर टेम्पो ओनर्स असोसिएशन ) के करकमलों से रविवार दि. 21 जनवरी, 2024 को सीताराम पाटकर मार्ग, गोरेगाव पश्चिम, मुंबई में ट्रक डंपर टेम्पो स्टॅण्ड का उद्घाटन किया गया । स्टॅण्ड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव (पप्पू) ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर रवि बनसोडे, स्टॅण्ड सेक्रेटरी राजेंद्र यादव, खजिनदार राजेंद्र गंगाधारी, उपाध्यक्ष धमेंद्र यादव, सहायक सचिव निवास राजाराम गर्गे, सदस्य हरिराम यादव, राजेंद्र यादव, मनिष, अजय यादव, अर्जुन यादव, संतोष पवार, कन्हैयालाल यादव व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी टेम्पो चालक मालक सदस्यों में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।














Comments