Flag Hoisting Ceremony at Bandra (W), Mumbai by the hands of Prominent Labour Leader Abhijeet Rane
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से बांद्रा पश्चिम, मुंबई जामा मस्जिद के पास स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर ध्वजारोहण बडे ही धूमधाम से संपन्न हुआ । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने सभी रिक्शा चालक मालकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी । कार्यक्रम का आयोजन धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के पदाधिकारी सगीर शेख व टीपू सुल्तान के सहयोग से संपन्न हुआ ।
















