विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन) की मुख्य उपस्थिती में करीम खान का जन्मदिन धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय में बडी ही धूमधाम से मनाया गया । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने करीम खान को शाल व पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की ढेरो बधाईयाॅं दी । इस मौके फरीद शेख (संपादक -मुंबई सेवन 7), धडक कामगार युनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर करीम खान को जन्मदिन शुभकामनाएँ दी ।
top of page
bottom of page
Comments