top of page

Abhijeet Rane hoisted the National Flag at Ramesh Hotel Rickshaw Stand Vibhag Committee Malad East

dkusocial

धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के रमेश हाॅटेल रिक्शा स्टॅंण्ड विभाग कमिटी की ओर से शिवानी ज्वेलर्स के सामने, कुरार व्हिलेज, मालाड पूर्व,मुंबई में 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार दि. 26 जनवरी, 2021 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इस अवसर पर श्री विजयशंकर मिश्रा (मुंबई अध्यक्ष - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ), श्री दिपक बाबर (मुंबई उपाध्यक्ष -धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन)रमेश हाॅटेल रिक्शा स्टॅंण्ड विभाग कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।





17 views0 comments

Comentarios


START CHANGING

Support Our Cause

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER

Get the latest updates
from the campaign trail

Thanks for submitting!

bottom of page