आप भलीभांति जानते हैं कि मेरे दो दैनिक समाचार पत्र – *मुंबई मित्र (मराठी) और वृत्त मित्र (हिंदी)* – भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रचार को समर्पित हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि माननीय मुख्यमंत्री
- dhadakkamgarunion0
- Jul 21
- 1 min read
आप भलीभांति जानते हैं कि मेरे दो दैनिक समाचार पत्र – *मुंबई मित्र (मराठी) और वृत्त मित्र (हिंदी)* – भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रचार को समर्पित हैं।
यह मेरा सौभाग्य है कि माननीय मुख्यमंत्री *श्री देवेंद्रजी फडणवीस* के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से, स्नेह-संबंध और ऋणानुबंध के माध्यम से ये दोनों दैनिक पत्र माननीय देवेंद्रजी फडणवीस के प्रति पूर्णतः निष्ठावान एवं एकरूप हैं।
दिनांक *22 जुलाई* को हम सभी के इस प्रतिष्ठित, तेजस्वी और सफल व्यक्तित्व का जन्मदिवस है।
इस अवसर पर हम इन दोनों समाचार पत्रों की विशेष पूरकांक (स्पेशल एडिशन) प्रकाशित कर रहे हैं।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपना शुभकामना संदेश व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजें, ताकि हम उसे इस विशेष अंक में सम्मिलित कर सकें।
आपका स्नेहांकित,
*अभिजीत राणे*
अपनी बहुमूल्य शुभकामनाएँ और सुझाव निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर पर भेजें
*कुणाल जाधव*
89766 29534
*सुनील वाघमोड़े*
9870695106





Comments