top of page

The Fare of Rickshaw & Taxi has been increased from Rs. 21 to Rs. 23 & Rs. 25 to Rs. 25 respectively


_धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन_ *ऑटो व टैक्सी का भाड़ा बढ़ा। 26 सितंबर की हड़ताल निरस्त* राज्य सरकार का आभार। ऑटो रिक्शा व टैक्सी के मिनिमम भाड़े में बढोत्तरी की "धड़क" मांग पूरी हो गई। ऑटो रिक्शा का 21 रुपये से 23 रूपए जबकि टैक्सी का 25 रूपए से बढ़कर 28 रूपए करने पर सरकार सहमत हो गई है। यह "धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन" की जीत है। अब सोमवार 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल नहीं होगी। "धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन" की पैरेंट बॉडी "धड़क कामगार यूनियन" के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री श्री उदय सामंत जी, परिवहन सेक्रेटरी आशीष सिंह, चीफ सेक्रेटरी श्री राजीव जायसवाल, परिवहन आयुक्त अविनाश धाकडे, शेखर चन्ने, उप आयुक्त जितेंद्र पाटिल जी को इस बढोत्तरी के लिए बहुत बहुत आभार। साथ ही टॅक्सीमेन्स युनियन के श्री. फ्रेड्रिक डिसा, क्वाड्रस, सालियन, रिक्षा मेन्स युनियन के श्री. तंबी कुरियन, महाराष्ट्र रिक्षा चालक सेना के श्री.राजन देसाई, महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के अध्यक्ष संजय नाईक व सरचिटणीस जोडेकर व विविध रिक्शा टॅक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आभार।।। विख्यात कामगार नेता *अभिजीत राणे* संस्थापक महासचिव, धडक ऑटो रिक्षा टॅक्सी चालक मालक यूनियन ----------------------- 022-29276295/ 29277393/ 29272371 ----------------------- धड़क कामगार भवन, भंडार कार्यालय, संक्रमण स्टुडियो के पास, महाराष्ट्र कृषि उद्योग भवन के सामने, वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे, आरे मिल्क कॉलनी, गोरेगाँव (पूर्व), मुंबई - 4000 65, महाराष्ट्र.









 
 
 

Recent Posts

See All

Comentários


START CHANGING

Support Our Cause

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER

Get the latest updates
from the campaign trail

Thanks for submitting!

bottom of page