Prominent Labour Leader Abhijeet Rane while taking darshan of Gurudev at Ananddham
- dhadakkamgarunion0
- Jul 30, 2023
- 1 min read
श्री अभिजीत राणे आज परमपूज्य सदगुरू "श्री रितेश्वर जी" द्वारा स्थापित अखिल भारतवर्षीय "श्रीआनन्दम् धाम" आध्यात्मिक संस्थान में गुरुदेव की चरणों का दर्शन, वंदन और पूजन किया। सौबरी ऋषि की दिव्य तपोभूमि के दर्शन करते हुए "ठाकुर श्री प्रियाचित्तबिहारी सरकार जी" की आरती, श्री गोधूली बिहारी सरकार की आरती में अपने परिवार के साथ सम्मीलित हुए। सदगुरू जी के दर्शन से भाव विभोर हुए अभिजीत राणे.. आशिर्वाद देते हुए सद्गुरू ने कहा सत्य और आनंद को लक्ष मानकर सोचा गया कर्म मनुष्य को अंतहीन सफलता दिलाते हैं।







Comentarios