Prominent Labour Leader Abhijeet Rane while taking blessings of Mamtamayi Radhe Maa
सुविख्यात यूनियन लीडर व "धड़क कामगार यूनियन" के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे ने ममतामयी श्री राधे माँ का दर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ श्री विक्रमजीत सिंह व राजेश विक्रांत ने भी श्री राधे माँ से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राणे व सिंह ने शॉल भेंटकर श्री राधे माँ के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। जय श्री राधे माँ।


