विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन) ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर आझाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित शिवजयंती के कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिववंदना की । इस अवसर पर कॅरम मॅच का आयोजन भी किया गया । मुंबई 7 के संपादक फरीद शेख भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन आझाद समाज पार्टी के अतुल खरात (मुंबई महासचिव), योगिनी ताई पगारे (मुंबई प्रवक्ता), संदेश भाई सोनवणे (उत्तर पश्चिम मुंबई जिल्हा अध्यक्ष) व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ ।
top of page
bottom of page
Comments