Prominent Labour Leader Abhijeet Rane while opening Rickshaw Stand Board at Lokhandwala Kandivali
- dhadakkamgarunion0
- Nov 13, 2022
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से रविवार दि. 13 नवंबर, 2022 को लोखंडवाला फाउंडेशन स्कूल के पास, लोखंडवाला सर्कल, कांदिवली पूर्व, मुंबई में शेअर रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर स्टॅण्ड अध्यक्ष आशिक अली शेख, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, अनिता नगर विभाग कमिटी अध्यक्ष योगेश यादव, सह सचिव भरत यादव, वरिष्ठ सलाहकार सचिन मगर, मुंबई उपाध्यक्ष रामधनी यादव, मोहन जाधव व अन्य पदाधिकारियों ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया । सभी रिक्शा चालक सदस्यों में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।























































Comments