विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, बोरीवली (पूर्व)मुंबई के पास मीटर रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन किया गया । इस शुभ अवसर पर स्टॅण्ड अध्यक्ष सुनिल पवार ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मुंबई उपाध्यक्ष अमजद पठान, कमिटी उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर शिंदे, सचिव लालाचंद मुलानी, उपसचिव दिनेश आंबेकर, खजिनदार राजेश देडिया, उपखजिनदार जावेद खान, मार्गदर्शक रहीन खान, जितेंद उल्हारे, रफिक शेख, राम यादव व सभी सभासद व कार्यकर्ता उपस्थित थे । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने रिक्शा चालकों का मार्गदर्शन किया एवं उनकी प्रश्न व समस्याओं को हल कर करने का आश्वासन दिया ।
top of page
bottom of page
Comments