विख्यात कामगार नेता धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी ने गोरेगाव पश्च्मि रेल्वे स्थानक के पास,मुंबई में जै अंबे मित्र मंडळ द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में उपस्थित होकर श्री गणेश जी की आरती पूजा की ।
इस अवसर पर धडक हाॅकर्स व फेरीवाला युनियन के गोरेगाव अध्यक्ष श्री विनोद जैसवाल, रोहित गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, बृजेश गुप्ता व जै अंबे मित्र मंडळ के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।






Comentários