धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक यूनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे जी ने गोकुल गॅलेक्सी रिक्शा स्टॅण्ड, कांदिवली पूर्व, मुंबई के अध्यक्ष राजवंत सिंह के निवासस्थान पर जाकर उनसे मुलाकात की l
बता दें की हालही में राजवंत सिंह फिसलकर गिर गए थे, जिसकी वजह से उनके पैरों में गंभीर चोट आ गयी थी l इसी सीलसिले में कामगार नेता अभिजीत राणे जी ने उनके निवासस्थान पर जाकर उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने के कामना भी की l






Comentários