Prominent Labour Leader Abhijeet Rane visited Daily Mumbai Amardeep Newspaper's Office, Malad West
- dhadakkamgarunion0
- Feb 5, 2022
- 1 min read
विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) व (समुह संपादक - दै.मुंबई मित्र व दै. वृत्त मित्र) ने दै.मुंबई अमरदीप समाचार पत्र के कार्यालय श्री सदगुरु सदन, साईनाथ रोड, मालाड पश्चिम,मुंबई में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा में उपस्थित होकर सरस्वती वंदना की । इस मौके पर विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने दै.मुंबई अमरदीप समाचार पत्र के संपादक उपेंद्र पंडित को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया । मे. वास्ट मिडीया नेटवर्क प्रा.लि. के सी.ई.ओ. अमोल राणे व अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे ।










Comentarios