Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Smt.Meeta Shinde (Dhadak Mathadi Gen.KamgarUnion)
धडक माथाडी जनरल कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे से धडक माथाडी जनरल कामगार युनियन की महिला विभाग राष्ट्रीय सचिव श्रीमती मीता शिंदे ने धडक युनियन के मुख्य कार्यालय में मुलाकात की । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों की समस्याओं के विषय में चर्चा हुई व युनियन के कार्यक्षेत्र को आगे बढाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई l


