Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Rickshaw drivers of Kandivali (E), Mumbai
- dhadakkamgarunion0
- Oct 4, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से कांदिवली पूर्व, मुंबई विभाग के रिक्शा चालक मालकों ने मुलाकात की । इस विभाग में कई रिक्शा चालक बिना लायसेंस व बॅज के अवैध तरीके से रिक्शा चलाते हैं, कभी कभी तीन से अधिक यात्रीयों को बैठकार भाडा मारते हैं, इससे यहाॅं के नागरिकों एवं रिक्शा चालकों को कई समस्याओं से जुझना पडता है । वाहतुक पोलिस अधिकारी अवैध तरीके से ऑनलाइनफाईन लगाकर दंड वसुल कर रहे हैं । मुलाकात के दौरान अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है इस विभाग के वाहतुक पोलिस अधिकारी एवं वरिष्ठ पोलिस अधिकारी से मिलकर इन समस्याओं को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा । चर्चा के दौरान विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने रिक्शा चालकों के लिए फेस मास्क एवं छतरी का वितरण किया ।












Comments