धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से निरंजन पाल (भाजपा वसई विरार जिल्हा उपाध्यक्ष) ने धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय में मुलाकात की । इस मौके पर गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली व अन्य राज्यों में जानेवाली वेस्टर्न लाईन की ट्रेन को विरार रेल्वे स्टेशन पर स्टाॅप दिया जाए जिससे पालघर, नालासोपारा, वसई, विरार के लाखों लोगों को सुविधा होगी इस बारे में प्रदीर्घ चर्चा हुई एवं आगे की रणनिती तय की गई । विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि धडक कामगार युनियन एवं अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के माध्यम से इस अभियान को पुरा सहयोग दिया जाएगा ।
top of page
bottom of page
コメント