धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे से धडक युनियन के मुख्य कार्यालय में कांदिवली पूर्व, मुंबई के सदस्यों ने मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई । बजाज फायनांस कंपनी के कर्मचारी रिक्शा चालक मालकों को लोन के हफ्ते भरने की धमकी दे रहे हैं, इस विषय पर भी चर्चा हुई । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है की वे बजाज फायनांस के कर्मचारियों से मिलकर रिक्शा टॅक्सी चालकों को लोन के हफ्ते भरने के लिए समय देने की बात करेेंगे । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने कांदिवली विभाग के सदस्यों के लिए छतरी का वितरण भी किया ।
top of page
bottom of page
Comentarios